रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुनानक स्कूल परिसर में आकस्मिक राहत खाद्यान्न सामग्री वितरण व्यवस्था के तहत खाद्यान्न लदे वाहनों को हरी झंडी दिखा कर हिंदपीढ़ी के लिए रवाना किया. इसमें 8000 घरों के लिए 15 दिनों का जरूरी उपयोग का सामान उपलब्ध है. किट में चावल, दाल, आटा, चीनी, चायपत्ती, आलू, प्याज़, साबुन, डिटर्जेंट पाउडर और बिस्किट हैं. रांची के हिंदपीढ़ी स्थित गुरु नानक पब्लिक स्कूल में एनजीओ एवं वालंटियर द्वारा किए जा रहे कार्यों का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निरीक्षण किया.
सन्नी शरद की रिपोर्ट