कोरोना संक्रमण की विस्फोटक रफ्तार को रोकने के लिए बिहार में भले ही लॉकडाउन लगा दिया गया हो, कुछ लोग हैं कि मानते ही नहीं। ताजा मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा का है, जहां के भागन बीघा थाना अंतर्गत बोकना गांव में दबंगों ने न केवल आर्केस्ट्रा कार्यक्रम कराया, बल्कि तमंचा लहराते हुए बार बालाओं के साथ जमकर डिस्को डांस भी किया। कार्यक्रम के दौरान अश्लील भोजपुरी गानों पर खूब ठुमके लगे। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बैकफुट पर आयी पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है, लेकिन अहम बात यह है कि वह जानकारी के बावजूद कार्यक्रम को रोकने में नाकम रही।