द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना के प्रसार की गति को कम करने के लक्ष्य के साथ लागू देशव्यापी लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त हो रहा है. मंगलवार को राष्ट के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि लॉकडाउन अभी पूरी तरह नहीं हटेगा. हालांकि, उन्होंने चौथे चरण में ज्यादा छूट का संकेत भी दिया था. अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार यानी 18 मई से शुरू होने जा रहे चौथे चरण में ग्रीन जोन को पूरी तरह से खोलने का फैसला लिया जा सकता है. हॉटस्पॉट तय करने का अधिकार राज्यों को मिलने की उम्मीद है.
गाइडलाइन जारी होने से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की. कंटेनमेंट एरिया के अलावा सभी जगहों पर सीमित सवारियों के साथ ऑटो और टैक्सी को अनुमति दी जा सकती है. इन पर अंतिम फैसला राज्यों का रहेगा. प्रवासी मजदूरों के आने के बाद मामलों में बढ़ोत्तरी का सामना कर रहे बिहार, झारखंड जैसे राज्य आवाजाही पर सख्त प्रतिबंध के साथ लॉकडाउन जारी रखना चाहते हैं.
रेड जोन में खुल सकते सैलून व चश्मे की दुकानें
अधिकारियों का कहना है कि लॉकडाउन के अगले चरण में ऑरेंज जोन में भी बहुत कुम पाबंदियां रहेंगी. रेड जोन में भी कंटेनमेंट एरिया में ही सख्ती रखी जाएगी. यहां तक कि रेड जोन में सैलून, नाई की दुकान और चश्मे की दुकानों को भी खोलने की अनुमति मिल सकती है.
कई राज्य लॉकडाउन जारी रखना चाहते
पजाब, बंगाल, महाराष्ट्र, असम और तेलंगाना लॉकडाउन को जारी रखा चाहते हैं. इनमें से कुछ राज्य जोन तय करने का अधिकार अपने हाथ में चाहते हैं. अभी कोई भी राज्य लॉकडाउन को पूरी तरह से हटाने के पक्ष में नहीं है, लेकिन आर्थिक गतिविधियों को धीरे-धीरे शुरू करना चाहते हैं.
रेलवे व घरेलू उड़ानों पर अतिरिक्त अनुमति संभव
रेलवे और घरेलू उड़ानों के मामले में भी अगले हफ्ते से कुछ अतिरिक्त अनुमति मिलने की उम्मीद है. अभी रेल और हवाई जबहाज का परिचालन पूरी तरह शुरू होने में वक्त लग सकता है. बिहार, तमिलानाडू और कर्नाटक समेत कई राज्य मई अंत तक इन सेवाओं को पूरी तरह चालू करने के पक्ष में नहीं हैं.