द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना का कहर जारी है. सूबे में करीब 200 मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 2477 हो गई है जबकि इस महामारी से अबतक 13 मरीज की मौत हो चुकी है. वहीं कोना वायरस से अभी तक 653 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. आज पहले अपडेट में बिहार में एक साथ 83 नए मरीज मिले हैं.
आपको बता दें कि राजधानी और श्रमिक स्पेशल ट्रेन से प्रवासियों का बिहार आने का सिलसिला जारी है. राजधानी एस्सप्रेस से पिछले 15 मई से अलग-अलग प्रदेशों से बिहार आ रहे हैं. आज भी राजधानी एस्सप्रेस पटना पहुंची. ट्रेन समय से काफी लेट पहुंची. दिल्ली से चलकर राजधानी एक्सप्रेस करीब 12 बजे के आसपास पटना जंक्शन पहुंच
दरअसल, पटना रेलवे स्टेशन से सभी प्रवासियों के जाने के लिए बिहार के हर जिले के लिए बस खुल रही थी. लेकिन जो भी यात्री इस बस से जा रहे थे उन्हें अपने किराए से घर जाना पड़ रहा है. वे भी दोगुने और तीगुने किराए के साथ. जिन यात्री के पास पैसा नहीं था उन्हें फ्री बस सेवा से दानापुर भेजा जा रहा था. दानापुर से बिहार के सभी जिले के लिए फ्री बस सेवा चलायी जा रही है. उसी से यात्री को भेजा जाएगा. पटना स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस से आए हुए यात्रियों के बीच पटना स्टेशन के बाहर बस पर चढ़ते वक्त सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया गया.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट