द एचडी न्यूज डेस्क : पूरे देश में लॉकडाउन-3 चालू है. 17 मई तक लॉकडाउन है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंच गई है. बिहार में भी कोरोना मरीजों की संख्या 536 हो गई है जबकि चार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पूरे देश में अबतक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1684 हो गई है.
आपको बता दें कि लॉकडाउन-3 के दौरान प्रशासन की ओर से पटना के इंनकम टैक्स पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. सड़क पर हर गाड़ी को सही ढंग से चेकिंग की जा रही है. हर आने जाने वाली गाड़ी को सख्ती से चेक की जा रही है. प्रशासन के द्वारा जो भी लोग नियम का पालन नहीं कर रहे है उनपर फाइन भी किया जा रहा है. राजधानी पटना के करीब हर सरकारी दफ्तर खुल गए हैं. इसलिए सड़कों पर यातयात कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है.
दरअसल, कोरोना से बिहार करीब 31 जिला ग्रसित है. बिहार में सबसे ज्यादा ग्रसित जिला मुंगेर है. बिहार में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 160 हो गई है. मुंगेर के बाद बक्सर दूसरे स्थान पर और रोहतास तीसरे स्थान पर है. बिहार में आज पूर्णिया में कोरोना के मरीज मिले हैं. जिसकी उम्र 27 साल बतायी जा रही है.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट