जीवेश तरूण, बेगूसराय
बेगूसराय: जिले में खुलेआम लोक डाउन 2 की धज्जियां उड़ रही है। लोग सोशल डिस्टेंस एवं लॉक डाउन पालन की धज्जी उड़ाते हुए खुलेआम सब्जियों की खरीदारी कर रहे हैं। बताते चलें कि जीडी कॉलेज प्रांगण में सब्जी मंडी लगाया गया, जिसमें लोग तमाम नियमों की अवहेलना कर के खरीदारी कर रहे थे। हालांकि जब इस खबर के रिपोर्टर ने अपना कैमरा ऑन किया तो वहां उपस्थित सब्जी विक्रेता इधर-उधर भागने लगे और कहने लगे कि सोशल डिस्टेंस खरीदारी करवायी जा रही है।
सबसे आश्चर्यजनक बात यह रही कि वहां पर एक पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे, जब उनसे पूछा गया कि यहां पर तो सोशल डिस्टेंस एवं लॉक डाउन का धज्जियां खुले आम उड़ रही है तो उन्होंने बताया कि लोग को समझाने के बावजूद भी नहीं मानते हैं। हालांकि पुलिसकर्मी सब्जी वाले से वर्दी का रौब दिखा कर सब्जी लेते दिखे गये। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने सारे बातों को सिरे से नकारते हुए पैसे देकर टमाटर खरीदने की बात कही। बताते चले कि बेगूसराय में कोरोना पॉजिटिव की संख्या नौ हो चुकी है, बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हैं।