रांची : कोरोना पॉजिटिव मरीज और उसके परिजनों को लाने गई पुलिस टीम और स्वास्थ्य कर्मियों का स्थानीय लोगों ने विरोध किया. सभी पुलिसकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी जान बचाकर भागे. एक एम्बुलेंस और उसका ड्राइवर वहां फंसा. एम्बुलेंस में तोड़फोड़ किया गया. ड्राइवर थाना भागकर जान बचाया. एम्बुलेंस ड्राइवर के साथ मारपीट की सूचना है.

लोगों ने पुलिस के रवैये पर उठाया सवाल. स्थानीय लोग रात को चुपके से आने और बिना नंबर के एम्बुलेंस से आने से नाराज थे. फिलहाल गुरुनानक स्कूल में एसएसपी सहित पुलिस के कई अधिकारी पहुंचे हैं. स्थानीय लोगों से बातचीत करने का प्रयास कर रहे हैं.

सन्नी शरद की रिपोर्ट