रांची : झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य के नौ लाख किसानों के 50 हजार रुपए तक के बैंक कर्ज की माफी की घोषणा की है. चालू वित्तीय वर्ष में अब इस पर काम शुरू हो गया है. बीते 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यपाल द्रौपदी मूर्मू की अहम घोषणा के बाद बुधवार से सभी जिलों में एक साथ किसानों के कर्ज माफ करने को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झामुमोनीत महागठबंधन सरकार के एक साल पूरे होने पर 29 दिसंबर को इस बड़े फैसले का ऐलान किया था. किसान कर्ज माफी योजना के तहत 2000 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है. इस राशि से सभी रैयत और गैर रैयत के 50 हजार रुपए तक के ऋण माफ किए जाएंगे. इधर जिलों में झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के संबंध में जिला स्तरीय समिति (DLC) के साथ बैठक हुई.
इसमें कहा गया कि किसान मात्र एक रुपए देकर अपने ऋण की माफी से संबंधित जानकारी ले सकेंगें. इसके बाद संबंधित पदाधिकारी द्वारा लाभुक को झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के बारे में जानकारी देंगे एवं योग्य किसानों को बैंक की शाखाओं में लाएंगे. झारखंड किसान ऋण माफी योजना के सफल संचालन को लेकर जिले में कृषक मित्रों को भी बड़ी जिम्मेमवारी सौंपी गई है.
झारखंड कृषि ऋण माफी योजना में कृषक मित्रों की अहम भूमिका होगी. इस दौरान ऋण माफी को लेकर अपनायी जाने वाली प्रक्रिया के साथ योजना से संबंधित कृषक मित्र किसान की शंकाओं का भी निराकरण करेंगे. इसके अलावे सभी कृषक मित्र अपने स्तर से योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे, ताकि किसानों को किसी प्रकार भ्रम या समस्या का सामना न करना पड़े.