द एचडी न्यूज डेस्क : अनुशासित तरीके से की गई कुशलता का प्रदर्शन हमेशा अच्छा परिणाम देता है. यह बात आज ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान के निर्देशक डॉ. एस सिद्धार्थ (भाप्रसे) ने फेडरल बैंक में चयनित प्रतिभागियों के साथ हुई बैठक में कहा.
साथ ही साथ इस संस्थान के कुलसचिव उपेन्द्र कुमार (बिप्रसे) ने कहा कि यह गौरव की बात है कि फेडरल बैंक ने अपने त्रिस्तरीय स्कीनिंग करके प्रतिवर्ष 12.5 लाख पैकेज पर अदिति सिंह, रिचा रानी और शिवम गोयल का चयन किया है एवं शुभम कुमार को आई. टी.सी में प्लेसमेंट हुआ. संस्थान में अभी तक विभिन्न कम्पनियों के द्वारा इस अकादमिक सत्र में लगभग 80 प्रतिशत प्रबंधन छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है जिनका प्रतिवर्ष औसत पैकेज 4.2 लाख है. इस उपलब्धि पर प्लेसमेंट प्रभारी डॉ. प्रीती सिंह सहित समस्त शिक्षक एवं छात्र उत्साहित है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट