द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बादा लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने आज पटना में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान इस प्रेस कांफ्रेंस की अध्यक्षता कर रहे हैं. पार्टी बिहार चुनाव में हार की समीक्षा कर रही है. बिहार चुनाव में लोजपा 134 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन केवल एक सीट मटिहानी विधानसभा से हाथ लगी. इस सीट से लोजपा प्रत्याशी राजकुमार सिंह ने जदयू के नरेंद्र कुमार सिंह को हराया है.
प्रेस कांफ्रेंस में लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि बिहार की जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी को बहुमत दिया है. पीएम की सोच के साथ बिहार में विकास संभव है. बिहार की भलाई के लिए बीजेपी का मजबूत होना जरूरी है. चिराग ने जीत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मैं चाहता था की बीजेपी को बहुमत मिले.

चिराग ने कहा कि लोजपा का प्रदर्शन चुनाव में बेहतर रहा. कई सीटों पर लोजना दो नंबर पर रही. लोजपा में अपना जनाधार खड़ा किया है. 2025 के लिए लोजपा मजबूती के साथ खड़ी है. जितना हो सका उतना करने की कोशिश की. उन्होंने आगे कहा कि विपरीत परिस्थिति में भी हमने डटकर चुनाव लड़ा. हमलोगों को चुनाव की घोषणा के बाद भी सीट और उम्मीदवार की जानकारी नहीं थी. गठबंधन को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं था इसलिए अकेले चुनाव लड़ा. पार्टी के एक मजबूत नींव को हमने खड़ा किया है.

लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी को जो बहुमत दिया है उसके लिए बिहार की जनता को बधाई. जदयू से रिश्ते पर चिराग पासवान बोले नीतीश कुमार सीएम बनते है तो उनके ढ़ेर सारी बधाई. मेरा उनके व्यक्तिगत कोई लड़ाई नहीं. मंत्री बनना और सत्ता में बने रहना लक्ष्य होता तो गठबंधन में बना रहता. मैने घुटने नहीं टेके. किसी भी परिस्थिति में सीटों की संख्या जरूर कम है, लेकिन जनाधार बढ़ा है. अकेले छह फीसदी वोट पाना बड़ी बात है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट