PATNA : बिहार में विपक्षी पार्टियों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ जहां बीजेपी लगातार सरकार पर हमलावर बनी हुई है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग पर अड़ी हुई है. वहीं, दूसरी तरफ अब लोजपा के नेता और कार्यकर्ताओं का आक्रोश भी फूट पड़ा है. दरअसल, आज लोजपा के द्वारा पटना में जमकर प्रदर्शन किया गया.
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के छात्र युवा नेताओं ने आज मुख्यमंत्री का अर्थी जुलूस निकाला. जहरीली शराब से हुए मौत को लेकर और मुआवजे की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया गया. पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर मुख्यमंत्री का अर्थी बनाकर उसे जलाया गया और रो-रोकर कहा कि, मुख्यमंत्री जी आप मृतक के परिजनों को मुआवजा दे दें अन्यथा यह आंदोलन रुकने वाला नहीं है.
इसके साथ ही इस दौरान मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई. पटना की सड़कों पर हाय-हाय के नारे मुख्यमंत्री के खिलाफ में लगाए गए. इसके साथ ही गद्दी छोड़ो मुख्यमंत्री के भी नारे लगाए गए. बता दें कि, इससे पहले भी बीजेपी के नेताओं द्वारा जमकर धरना प्रदर्शन किया। वहीं, जहरीली शराबकांड को लेकर सियासत में घमासान मचा हुआ है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट