लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने वर्चुअल बैठक में बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट को मजबूती से लागू कराने का दावा करते हुए कार्यकर्ताओं को आपदा की घड़ी में जनसेवा में जुट जाने को कहा। वे मंगलवार को जूम एप के माध्यम से लोजपा के तमाम नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया जिसमें पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सभी राष्ट्रीय प्रवक्ता, बिहार प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य, बिहार प्रदेश के सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष तथा संभावित प्रत्याशी शामिल थे ।
चिराग पासवान ने कहा कि “बिहार फ़र्स्ट ,बिहारी फ़र्स्ट “को पूरी मजबूती से बिहार में लागू कराने का निर्देश देते हुए साथियों को स्पष्ट कहा कि पूरी म•ाबूती से बाढ़ राहत और कोरोना संक्रमण के बचाव में अपने -अपने जिला और अपने क्षेत्र में सेवा भाव से लग जायें। जहाँ भी समस्या से घिरे हुए लोग हैं उनके बीच लोजपा कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी से काम करें । एक तरफ जहां नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव सिर्फ आपदा पर बयानबाजी और चुनाव की तैयारी में व्यस्त दिख रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ चुनाव से पहले चिराग ने आपदा में लोगों की मदद के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जमीन पर काम करने का संदेश देकर अपने जनसेवा के भावना से ये साफ कर दिय है कि वे सिर्फ वोट की राजनीति नहीं करते।
बैठक में पार्टी के साथी शामिल हुए जसमे पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता सभी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रिन्स राज जी , शाहनवाज़ अहमद कैफ़ि व राजू तिवारी और प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह के साथ पूरी प्रदेश कार्यकारिणी व ज़िला अध्यक्षों के साथ , प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष और सम्भावित प्रत्याशी मौजूद थे।