पटना : बिहार में राज्यसभा सीट को लेकर सियासत तेज हो गई है. जहां एक ओर एनडीए की तरफ से सुशील कुमार मोदी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया गया है. तो वहीं दूसरी ओर महागठबंधन की ओर से अनुमान लगाया जा रहा है कि श्याम रजक को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया जाएगा.

वहीं श्याम रजक का कहना है राज्यसभा की सीट दलित के खाते में जानी चाहिए इसको लेकर आरजेडी रामविलास पासवान की पत्नी को राज्यसभा भेजना चाहती थी लेकिन लोजपा ने आरजेडी के ऑफर को ठुकरा दिया. ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है कि महागठबंधन की ओर से श्याम रजक ही राज्यसभा उम्मीदवार होंगे.

संजय कुमार की रिपोर्ट