द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. हर बड़ी से लेकर छोटी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही हैं. जदयू, भाजपा, कांग्रेस, हम, राजद और रालोसपा ने अपने पहले चरण के उम्मदीवारों की घोषणा कर दी है. आज लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने 42 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. बता दें कि बिहार में पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को होना है. इस चरण के लिए नामांकन की आज आखिरी तारीख है.
आपको बता दें कि लोजपा पहले चरण में 42 सीटों पर ताल ठोकी. बुधवार की देर रात अस्पताल से आकर अध्यक्ष चिराग पासवान ने सबके नामों को फ़ाइनल किया. लोजपा के लिस्ट में सवर्ण और दलित सेना का बोल बाला है. नौ महिलाओं (20 फीसदी) को लोजपा से टिकट मिला है. पार्टी ने अधिकतर ज़िला अध्यक्ष को टिकट दिया है. भाजपा-जदयू के भी कई बड़े नेताओं को टिकट मिला है.
लोजपा प्रत्याशियों की पहली सूची


संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट