PATNA : राजधानी पटना समेत बिहार के विभिन्न जिलों में कड़ाके की ठंड का सामना लोगों द्वारा किया जा रहा है. ऐसे में खासकर गरीबों की परेशानी बढ़ गई है. कई जगह पर प्रशासन की तरफ से रैन बसेरा और अलाव की व्यवस्था की गई है तो वहीं कई जगह लोग इन सभी सुविधाओं से नदारद हैं. इस बीच राजधानी पटना में लोजपा (रामविलास) के कार्यकर्ता काफी एक्टिव मोड में दिखे.
दरअसल, लोजपा (रामविलास) के कार्यकर्ताओं ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की सहमति से पटना के विभिन्न सड़कों और गलियों में ऐसे लोगों को ढूंढने का प्रयास किया, जिनके पास इस ठिठुरते ठंड में ढंग से ओढने-बिछाने की समुचित व्यवस्था नहीं थी. इस दौरान लगभग 1000 कंबल और खाने-पीने की वस्तुओं का वितरण किया गया.
बता दें कि, कार्यकर्ताओं की टीम का नेतृत्व प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर (डॉक्टर) विनीत सिंह कर रहे थे. उन्होंने बात करते हुए कहा कि, बिहार सरकार की इस ठिठुरती ठंड से निपटने के लिए रैन बसेरा, अलाव, बस हवा हवाई बातें हैं. शहर में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है. रिक्शा, ठेलेवाले, मजदूर इस सर्द रात में खुले में सोने को विवश हैं. जिससे जान-माल की हानि की संभावना बहुत जायदा है. बिहार सरकार को पहले ऐसे मुद्दों का समाधान निकालना चाहिए जिससे वंचित वर्ग सुरक्षित रह सके.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट