द एचडी न्यूज डेस्क : लोजपा (रामविलास) पार्टी आज पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में बैठक की. मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार के खिलाफ 15 फरवरी को लोजपा (रामविलास) की पार्टी ने कहा गांधी मैदान से राजभवन तक मार्च निकालेगी. सरकार को बर्खास्त करने की मांग होगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान के नेतृत्व में राज्यपाल से की मुलाकात जाएगी.
वहीं लोजपा (रामविलास) पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने प्रेसवार्ता कर सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया. उन्होंने गायघाट शेल्टर होम की पीड़िता से मुख्यमंत्री नीतीश ने हाल-चाल तक नहीं जाना. मुख्यमंत्री को बिहार के विकास करने में कोई रुचि नहीं है.
राजू तिवारी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज बिहार में पूरी व्यवस्था चरमरा गई हैं. चारों ओर त्राहिमाम एवं निराशा की स्थिति है, लेकिन इस स्थिति में सुधार के प्रति न तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ना ही उनके नेतृत्व में काम कर रहा प्रशासनिक तंत्र ही अपेक्षित भूमिका निभा रहा हैं. लोजपा पार्टी का आरोप है कि राज्य में सत्तारूढ़ नीतीश सरकार सभी मोर्चों पर पूरी तरह विफल साबित हुई है. सरकार की नकामी एवं प्रदेश में उत्पन्न कुशासन की स्थिति के प्रति अपना विरोध प्रकट करने के लिए पार्टी की ओर से 15 फरवरी को पटना के गांधी मैदान के समीप स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण के प्रतिमास्थल से राजभवन तक बिहार बचाओं मार्च निकाला जाएगा. इसका नेतृत्व हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे.
बिहार बचाओं मार्च के तहत महामहिम राज्यपाल फागू चौहान जी को पार्टी की ओर से ज्ञापन सौंपा जाएगा. इसमें राज्य में उत्पन्न स्थिति की विस्तृत जानकारी देते हुए उनसे अनुरोध किया जाएगा कि वे इस सरकार को अविलंब बर्खास्त करने के लिए केंद्र सरकार के पास अपनी सिफारिश भेजें. राज्य में अपराध की स्थिति चरम पर है. हत्या, लूट, बलात्कार एवं चोरी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है.
पटना के गायघाट शेल्टर होम में दुराचार की शर्मनाक घटना इस बात की गवाही देती है कि राज्य सरकार ने मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड से कोई सबक नहीं लिया. दलितों पर अत्याचार बढ़ा है. कई जिलों में दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटित घटनाएं गहरी चिंता की बात है. राज्य में जहरीली शराब से लगातार कई जिलों में हुई मौत सरकार की शराबबंदी नीति पर सवाल खड़ा करती है. शराबबंदी कानून के नाम पर माफियाओं को संरक्षण और गरीबों को प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट