PATNA : आज लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) अपना 23वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ पार्टी के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। चिराग पासवान ने अपने पिता रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी. स्थापना दिवस के मौके पर चिराग पासवान ने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, आज पार्टी का 23 वां स्थापना दिवस है. वर्ष 2000 में रामविलास पासवान ने पार्टी की नींव रखी थी और लगातार हमारी पार्टी मजबूती से काम कर रही है.
कहा कि, हमारे पिता रामविलास पासवान वंचितों शोषितों को आगे बढ़ाने का हर संभव प्रयास किया। उन्होंने सभी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है. आज का दिन हमारे लिए भावुक है. हम लोग अपने पिता की परंपरा को आगे ले जाने में जुटे हुए हैं. आज विभिन्न जिलों में भी पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. हम ये संकल्प लेते हैं कि जितने भी उनके अधूरे कार्य है उसे पूरा करेंगे और सरकार बनाएंगे।
बता दें कि, इस दौरान चिराग पासवान ने तीखा तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि, रामविलास पासवान जी के निधन के बाद कई लोगों ने पार्टी को खत्म करने का प्रयास किया। मेरे नेता के विचारों को खंडित करने का भी प्रयास किया गया और षड्यंत्र रचा गया लेकिन हम सब मजबूती से खड़े हैं. बता दें कि, आज स्थापना दिवस के मौके कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट