PATNA: अभी अभी लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने राज्यपाल से मुलाकात कर बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था से राज्यपाल को अवगत कराया है। महामहिम से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने मुलाकात के साथ साथ बिहार की राजनीति पर बड़ा बयान दिया है।
सांसद चिराग पासवान ने कहा जब से नवनिक्युत महामहिम राज्यपाल ने बिहार में कार्यभार संभाला है, उसके बाद हमें मुलाकात का मौका नहीं मिला था और आज हम पार्टी के अपने कई सम्मानित नेताओं के साथ उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे। साथ ही साथ बिहार से जुड़ी तमाम जानकारी उनके संज्ञान में देने का प्रयास किया।
लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने इस बात को माना कि उनके लिए भी यह बहुत बड़ी चिंता का विषय है कि बिहार में क्राइम रेट जिस तरह से बढ़ा है, यह राज्यपाल के लिए भी चिंता का विषय है। बिहार में अपराधियों को सजा न मिल पाना एक बड़ा कारण है। बिहार में अपराध रूकने या थमने के बजाए बड़ी अपराधी घटनाएं घट रही हैं। लेकिन कांड से जुड़े अपराधियों को न के बराबर सजा मिल रही है। महामहिम भी इसको लेकर चिंतित दिखे और उन्होंने कहा है कि इन पर हम संज्ञान लेंगे और कहां है कि आवश्यक कार्रवाई अवश्य की जाएगी। आश्वासन दिया गया है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट