द एचडी न्यूज डेस्क : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान पटना एयरपोर्ट पहुंचे हैं. मीडिया ने उनसे पहला सवाल कृषि बिल पर किया. कृषि बिल को लेकर उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक में सभी को अपनी मांगे रखने की अधिकार है. लेकिन जो यह बयान आ रहा है कि सरकार उनकी बातों को नहीं सुन रही है तो ऐसी बात नहीं है. सरकार अगर बात नहीं सुनती तो इतनी देर तक से बातें नहीं होती.
चिराग पासवान ने रुपेश सिंह हत्याकांड पर कहा कि यह बात जो है किसी को हजम नहीं हो रही है. मैंने उस दिन भी ट्वीट करके कहा था कि किसी भी व्यक्ति रोडवेज में हुई झड़प से हत्या नहीं हो सकती. यह कहानी जो है वह किसी को पच नहीं रही है. सरकार किसी को बचाने की कोशिश कर रही है.
साथ ही साथ उन्होंने गठबंधन धर्म पर कहा कि जो लोग चुनाव के दौरान कहते थे कि आज लोजपा जो है वह भाजपा की पार्टी है भाजपा समझेगी. वहीं लोग आज कह रहे हैं कि महागठबंधन धर्म नहीं निभा रहे हैं. हमने उस वक्त भी कहा था कि हम नीतीश कुमार के साथ चुनाव नहीं लड़ सकते और ना लड़े. हमने तब भी कॉन्फिडेंस के साथ चुनाव लड़ा था. मैं आज भी कॉन्फिडेंस के साथ यह कह रहा हूं. जो लोग कहते नहीं थकते थे कि चिराग मेरे साथ नहीं है. वह आज कह रहे हैं कि मैंने पीठ में छुरा घोपा है. उस वक्त कहा जाता था कि लोजपा की हैसियत क्या है. कहा जाता था कि दम है तो अकेले चुनाव लड़कर दिखाएं. हमने दिखा भी दिया चुनाव लड़ के आखिर में नुकसान किसको हुआ.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट