द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान हो रहे जनसभाओं में पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमला बोलने में एक भी मौका नहीं छोड़ रही है. इसी कड़ी में लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर सीएम नीतीश पर हमला बोल दिया है. नीतीश कुमार की सात निश्चय पर बड़ा बयान देने के बाद अब चिराग ने नल जल योजना को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है.
चिराग ने कहा है कि अगर मुख्यमंत्री की सोच जातिवादी हो तो फिर ऐसी घटना होती है. नल जल की योजना के ठेकेदारों पर छापेमारी पर चिराग ने कहा अभी तो शुरुआत है सबसे बड़ा घोटाला है नीतीश कुमार. जांच से ही घबरा रहे हैं और उनके नेताओ के सुर बदल गए हैं. आगे और भी बड़े अधिकारी फंसेंगे.
जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री की सोच ही जातिवाद हो उस प्रदेश का क्या हो सकता है. वोट बनाने के लिए सब करते हैं नीतीश कुमार. वहीं मुंगेर मामले पर चिराग ने कहा कि बिना मुख्यमंत्री के आदेश के गोली नहीं चलेगी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट