द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना वायरस को लेकर किए गए लॉकडाउन का असर आम से लेकर खास लोगों पर भी दिखने लगा है. इस कड़ी में जहां लोग अपने घरों में बंद हैं, वहीं जरूरत के काम भी खुद ही निपटा रहे हैं. नेता हो या अभिनेता सभी ने अपने आप को घरों में कैद कर रखा है और वहीं से गतिविधियां करते हुए दिख रहे हैं.

लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान लॉक डाउन में खाली समय का सदुपयोग कर रहे हैं. सोशल मीडिया में वायरल उनका एक वीडियो इस बात की पुष्टि कर रहा है. जिसमें वह पिता रामविलास पासवान की दाढ़ी ट्रिम करते नजर आ रहे हैं.

चिराग ने रविवार को अपने टि्वटर हैंडल पर यह वीडियो पोस्ट किया जिसमें वे पिता एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की बढ़ी हुई दाढ़ी को ट्रिम कर रहे हैं. 22 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 45 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है जबकि 4 हजार से अधिक लोगों को वीडियो पसंद आया है. वीडियो में पासवान कुर्सी पर आराम से बैठे हैं जबकि चिराग ट्रिमर से अपने काम में व्यस्त दिखे हैं.

पोस्ट करने के कुछ ही देर बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया और लोगों ने इस पर खूब सारी प्रतिक्रियाएं दीं. दरअसल, देशभर में जारी लॉकडाउन के कारण चिराग और उनके पिता रामविलास पासवान भी अपने घर में हैं. रविवार को चिराग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल युवा बिहारी चिराग पासवान पर पिता की शेविंग करते हुए वीडियो पोस्ट किया. साथ ही यह भी लिखा कि यह कठिन वक्त है, लेकिन डॉन के उजले पक्ष भी हैं. मैं नहीं जानता था कि मेरे पास ऐसा हुनर भी है. चिराग ने आगे लिखा है कि चलो कोरोना वायरस सुंदर यादें भी बनाएं.

