द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार की राजधानी पटना में आज लोजपा पार्टी की ओर से प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था. लोजपा प्रधान महासचिव डॉ. शहनवाज अहमद कैफ़ी ने पार्टी कार्यालय में प्रेस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि लोजपा पार्टी सिर्फ चिराग पासवान की बातों के आधार पर काम करती है और उन्हीं के निर्देश पर चुनाव की तैयारी की जा रही है.
लोजपा प्रधान महासचिव डॉ. शहनवाज अहमद कैफ़ी के साथ विधायक राजकुमार साह और पूर्व विधायक हुलास पांडे भी मौजूद थे. वहीं प्रधान महासचिव ने एनडीए के ऊपर अपने जिलाध्यक्ष के बयान देने पर निलंबित करने पर कहा. 16 जून की बैठक में ये घोषणा हुआ था कि पार्टी में सिर्फ चिराग पासवान ही बयान देंगे. इसलिए किसी ने बयान दिया और उन्हें निलंबित किया गया है.
प्रधान महासचिव ने जदयू के साथ लोजपा की तल्खी पर कहा कि ये सिर्फ चिराग पासवान ही इस तरह की बातें कर सकते हैं. लोजपा ने सभी बूथ स्तर तक तैयारी की है और उमीदवारों को 25 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया है.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट