द एचडी न्यूज डेस्क : लद्दाख सीमा पर मां भारती की रक्षा में शहीद हुए वैशाली के लाल जय किशोर सिंह के परिजनों से सोमवार को लोजपा की संसदीय टीम ने मुलाकात की. पार्टी अध्यक्ष व जमुई से सांसद चिराग पासवान के निर्देशानुसार हमने आज परिजनों को भरोसा दिलाया कि दुख की इस घड़ी में पूरी पार्टी उनके साथ है. सांसद चिराग पासवान की तरफ से शहीद के गांव में उनके नाम पर सामुदायिक भवन के साथ आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. पत्र परिवार को सौंप दी गई है. इसी मौक़े पर लोजपा नेता संजय सिंह के साथ पार्टी के कई अन्य लोग भी मौजूद थे
लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून की रात चीनी सैनिकों की झड़प में बिहार के वैशाली जिले का लाल भी शहीद हो गया. 17 जून को जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र के चकफतेह गांव के 22 साल के जांबाज बेटे सिपाही जय किशोर सिंह की शहादत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घर के बाहर शहीद की मां मंजू देवी का रूदन दिल दहला रहा था. परिजनों की चीत्कार सुन गांव के लोग शहीद के घर पर जुट गए. अपने लाल की शहादत का गम लोगों की आंखों में साफ झलक रहा था.
शहीद जय किशोर सिंह साल 2018 में 12 बिहार रेजिमेंट में भर्ती हुए थे. अभी जय किशोर की शादी नहीं हुई थी. चार भाइयों में वे दूसरे नंबर के थे. उनके बड़े भाई नंद किशोर सिंह भी भारतीय सेना में हैं. उनकी तैनाती सिक्किम में है. जय किशेर के बाद वाले भाई शिवम कुमार ने इस साल इंटर की परीक्षा पास की है और सबसे छोटा भाई कौशल कुमार अभी नौवीं में पढ़ता है. शहीद जय किशोर की बड़ी बहन ममता की शादी हो चुकी है.