द एचडी न्यूज डेस्क : विधानसभा चुनाव के पहले लगातार नेता इधर से उधर हो रहे हैं. राजद के नेतृत्वकर्ता तेजस्वी यादव लगातार अपना खेमा मजबूत करने में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में तेजस्वी यादव ने एलजेपी सांसद महबूब अली कैसर के बेटे युसूफ कैसर को आरजेडी में शामिल कराया है.
आपको बता दें कि महबूब कैसर खगड़िया से एलजेपी के लोकसभा सांसद हैं. अब उनके बेटे युसूफ कैसर ने तेजस्वी यादव के साथ कदम मिलाकर चलने का फैसला किया है. युसुफ कैसर ने देश में मुख्यमंत्री पद के सबसे युवा उम्मीदवार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आस्था रखते हुए राजद की सदस्यता ग्रहण की.
वहीं, पूर्व सांसद विश्वमोहन मंडल भी राजद में शामिल हो गए हैं. सोमवार को पूर्व सांसद विश्वमोहन मंडल ने राजद की सदस्यता ग्रहण की. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की उपस्थिति में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने उन्हें राजद की सदस्यता दिलाई. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि इनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.