बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में अब हर दिन 2000 से अधिक संक्रमित मामले पाए जा रहे हैं। इस बीच रविवार को नवादा से एलजेपी के सांसद चंदन सिंह के परिवार की कोरोना जांच की गई। जांच में सांसद का रिपोर्ट निगेटिव आया है लेकिन उनकी पत्नी और बेटा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हांलाकि से बात भी सामने आई कि सांसद चंदन सिंह भी संक्रमित हैं लेकिन थोड़ी देर बाद ये अफवाह साबित हुई।