PATNA :बिहार में जब से बिजली दर का भुगतान महंगी हुई है. तब से राज्य की जनता भुगतान करने पर मजबूर है.इस अनैतिक बढ़े हुए बिजली दर , जिससे आम बिहारियों का बजट गड़बड़ा गया है.जिस पर प्रो विनीत आगे सवाल उठाते हुए कहते है कि , दूसरे राज्यों में स्मार्ट मीटर के साथ गुणवत्ता सर्टिफिकेट भी दिया जाता है पर बिहार में यह नही होता !
इसके साथ प्रो विनीत ने कहा ,सौर ऊर्जा भी बिहार सरकार महंगे दाम पर खरीदती है जबकि केंद्र सरकार सस्ते दर पर उपलब्ध कराने को तैयार है। बता दें इसके विरोध में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान के नेतृत्व में 23 फरवरी को 11 बजे से बिहार के 38 जिलों में महा धरना का आयोजन करेगी और सरकार से बढ़ी हुई दरों में कम से कम 30% कटौती की मांग रखेगी।
आपको बता दे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रवक्ता प्रो (डॉ) विनीत सिंह ने सवाल करते हुए कहा कि , नीतीश जी ऐसा क्यों कर रहे हैं? महंगे दर पर बिजली खरीद कर राज्य की जनता को महंगी दरों पर आपूर्ति कराई जा रही है । क्या इसमें भी कमीशन खोरी या कोई स्कैम है?
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट