PATNA :लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज पटना पहुंचते ही गुलाम रसूल बलियावी के बयान पर जमकर बरसे कहा कि , ऐसा बयान इस तरीके से कैसे दे सकते हैं। जिससे जनता का कोई लेना देना ही नहीं है। और ऊपर से भारतीय सेना जिसकी वजह से सुरक्षित है उनके ऊपर सवाल उठा कर उनको अपमानित करके यह लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का प्रयास कर रहे हैं.
वहीं केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बीते दिनों कहा था कि,स्वर्गीय रामविलास पासवान की संपत्ति के अधिकारी चिराग हो सकते हैं लेकिन उनका राजनीतिक उत्तराधिकारी मैं हूं इसको लेकर चिराग पासवान ने एक बड़ा ही विवादित बयान दे दिया और कहा कि जमीन जायदाद की अगर जांच हो जाए तो केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस चक्कर में पड़ जाएंगे.
इतना ही नहीं सीएम नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला करते हुए बोले ,राजनीति चमकाने के लिए ऐसे बयान दिए जाते हैं। बिहारियों के हालातों पर इनको फर्क नहीं पड़ता है। इन चार दिन खबरों में बने रहने के लिए यह ऐसे बयान देते हैं। और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो बिहारियों को बदनाम कर रहे है उन अधिकारियों पर कार्रवाई तो करते नहीं है.
लेकिन अब तो हद ही होगी। अब जो नेता आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं उन पर कार्रवाई करने की मुख्यमंत्री में हिम्मत नहीं है। आज की तारीख में मुख्यमंत्री महज एक कठपुतला बनकर रह गए हैं उनसे कोई निर्णय नहीं होने वाला है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट