PATNA : तमिलनाडु में बिहारियों पर हुए हमले को लेकर खूब सियासत हो रही है। मामला अभी भी गर्म है। ऐसे में आज लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान तमिलनाडु में जाएंगे।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चार अधिकारियों के एक जांच टीम बनाकर तमिलनाडु भेज दिए है। लेकिन चिराग पासवान खुद इस मामले पर नजर रखे हुए हैं।
उन्होंने तमिलनाडु में फंसे बिहारियों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है। बता दें तीन हेल्पलाइन नंबर चिराग पासवान की पार्टी की ओर से जारी किया गया है। वहीं आज चिराग पासवान पहले तमिलनाडु में रह रहे बिहारी मजदूरों से मुलाकात करेंगे। उसके बाद प्रेस वार्ता कर फिर तमिलनाडु के राज्यपाल से मुलाकात कर उनसे अपनी चिंता जाहिर करेंगे।
इसके साथ ही पहले चिराग पासवान ने गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा और जब वह पटना पहुंचे थे। उस वक्त उन्होंने नीतीश कुमार पर भी जमकर बोला था और कहा था कि ,दूसरे राज्यों में बिहारियों को पीटा जा रहा है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना पल्ला झाड़ने में लगे हैं.
तो ऐसे में चिराग पासवान पहले ऐसे राजनेता है जो खुद वहां जाकर बिहारी मजदूरों से मुलाकात करेंगे वास्तविक स्थिति जानने की कोशिश करेंगे और राज्यपाल से मुलाकात कर अपनी चिंता भी जाहिर करेंगे। वहीं दूसरी ओर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने भी यह कहा है कि, वह चेन्नई जाएंगे और मुलाकात करेंगे।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट