द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर के साथ-साथ अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर लोजपा (रामविलास) पार्टी के द्वारा बिहार बचाओ मार्च निकाला गया है. मार्च का नेतृत्व लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान कर रहे थे. अभी थोड़ी देर पहले खबर आयी कि पुलिस ने चिराग पासवान को हिरासत में ले लिया है. पटना के सचिवालय थाना में चिराग पासवान को ले जाया गया है. मां रीना पासवान ने चिराग से मुलाकात की. रीना पासवान ने कहा कि आवाज दबाने की कोशिश हो रही है.
राजभवन जाने के क्रम में चिराग पासवान के समर्थक बेकाबू हो गए. इसके बाद पुलिस ने मार्च पर लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. पुलिस ने लोजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बनाए गए बैरिकेडिंग को तोड़ दिया गया. वे हड़ताली मोड़ पहुंच गए. पुलिस ने लोजपा के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.
दरअसल, लोजपा (रामविलास) के नेता व कार्यकर्ता इतने संख्या में है कि पुलिस को बल प्रयोग का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. पटना हाइकोर्ट के पास भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस ने अभी तक 20 आंसू गैस के गोले दाग चुके हैं.
संजय कुमार मुनचुन और विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट