जमुई : लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई लोकसभा के सांसद चिराग पासवान के सौजन्य से दलित सेना के प्रखंड अध्यक्ष राजीव पासवान के द्वारा चकाई प्रखंड के गोला गांव में सैकड़ों लोगों के बीच मास्क और सेनेटाइजर बांटे गए. सरकार के द्वारा गरीबों के लिए जो अनुदान राशन मिलने वाली है उसकी जानकारी दी गई.

लोजपा की तरफ से कहा गया कि जो बीपीएल और अंत्योदय में छूट गए हैं. वैसे मजदूर प्रत्येक पंचायत के मुखिया और वार्ड को जिम्मेदारी दी गई है कि उसकी सूची बनाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया जाए. वहां पर दर्जनों लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

अमित कौशिक की रिपोर्ट