PATNA : बिहार में यूं तो शराबबंदी लागू है लेकिन आये दिन इससे जुड़े मामले सामने आते रहते हैं. एक के बाद एक शराब तस्करी को लेकर खुलासे होते रहते हैं. इसी क्रम में मद्य निषेध विभाग की टीम ने असम से दो बड़े शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है. यह शराब माफिया बिहार में भारी मात्रा में शराब की सप्लाई कर रहे थे और बिहार के दर्जनों शराब माफियाओं के साथ इनका संबंध है.
इतना ही नहीं, इनके खिलाफ बिहार के विभिन्न जिलों में 22 मामले दर्ज थे. दोनों शराब माफियाओं की पहचान सुनील भारद्वाज और फुंसो दोरजी के रूप में हुआ है. बताया जा रहा है कि, असम, अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में इन लोगों का बड़ा शराब कारोबार है और वहीं से यह लोग भारी मात्रा में ट्रक और अन्य माध्यम से बिहार में शराब की लगातार सप्लाई कर रहे थे.
फिलहाल, इन लोगों से पूछताछ चल रही है और ट्रांजिट रिमांड पर इन लोगों को लेकर विभाग की टीम पटना आएगी। इन लोगों ने बिहार में शराब सप्लाई कर करोड़ों की संपत्ति बनाई है, जिसकी भी जांच की जा रही है. दोनों बड़े शराब माफिया सुनील भारद्वाज और फुंसो दोरजी को पटना लाया गया है. बता दें कि, दोनों शराब माफिया भारत में टॉप मोस्ट माफियाओं में शामिल हैं.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट