PATNA: बिहार में शराबबंदी कानून पूरी तरह से लागू है। बाबजूद इसके शराब माफिया तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं। आज इसी कड़ी में महानंदा एक्सप्रेस की लीज बॉगी से कॉस्मेटिक कार्टन में शराब बरामद की गई। रेल पुलिस की छापेमारी के दौरान भारी मांत्रा में शराब की कार्टन मिली है।
इस मामले को लेकर कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें कि रेल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महानंदा एक्सप्रेश की लीज बॉगी में शराब ले जाया जा रहा है। शराब कहां उतरना था और शराब को किसने लोड कराया।
यह सबकुछ रेल पुलिस पड़ताल कर रही है। कॉस्मेटिक की आड़ में शराब की इतनी बड़ी खेप के पीछ किसी बड़े शराब तश्कर का हाथ होने की संभावना जताई जा रही है। रेल पुलिस को उम्मीद है कि इस जल्द से जल्द पूरे गिरोह का पर्दाफास हो जाएगा।
रेल पुलिस ट्रेन के अन्य बॉगी में भी छापेमारी कर बैग की जांच कर रही है। सूत्रों की माने तो शराब तस्कर के इस धंधे से कही न कही रेल कर्मियों का साठ गाठ हो इस एंगल से भी पुलिस माफिया के तहतक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट