बिहार के बेगूसराय में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस अभियान जारी है। इस कड़ी में एक बार फिर बिहार पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल यह मामला बछवारा थाने के पास का है.जहां भारी मात्रा में शराब की खेप लाई गयी हैं.पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की भारी मात्रा में शराब की खेप लाई गई है. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद कर लिया है.
आपको बता दे इस मामले में थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर गोधना पंचायत के दरगहपुर गांव निवासी प्रमोद कुंवर के घर छापेमारी की गई थी. जहां इस दौरान भूंसा में छुपा रखे विदेशी शराब के 52 कार्टून बरामद किया गया. सभी विदेशी शराब अरुणाचल प्रदेश निर्मित है.पुलिस ने सभी अर्धनिर्मित देशी शराब को नष्ट कर दिया. छापेमारी के बाद से शराब कारोबारियों में हडकंप मचा हुआ है.
किन किन ब्रांड के थे शराब
बरामद हुए कार्टून में रायल पलेयर के 180 एम्एल बोतल का 14 कार्टन,रॉयल स्टाइल 375 एम्एल की बोतल का 9.5 कार्टन,गोल्डन जुबली 375 एम्एल का 14 कार्टन 16 पिस,गोल्डन जुबली 180 एम्एल की बोतल 91 पिस,रायल स्टाइल 750 एम्एल की बोतल का 7 कार्टन,गोल्डन जुबली 750 एम्एल 4 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है।