पटना : पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र का अल्पना मार्केट के पास स्थित बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के गेस्ट हाउस में गुरुवार की रात पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान बीसीए के जनरल मैनेजर प्रशासनिक नीरज सिंह राठौर को शराब पीते पकड़े गए. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने मौके से एक बोतल शराब और अन्य सामान बरामद किया है. कुछ अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया. बताया गया कि हिरासत में लिए गए लोगों की ब्रेथ इंलाइजर से जांच की गई, लेकिन कोई भी शराब के नशे में नहीं मिला .सभी से पूछताछ हो रही है.
पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष एसके शाही ने बताया कि नीरज को शराब पीने के मामले में गिरफ्तारकिया गया है. वह खुद को बीसीए का जीएमबता रहे थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अल्पना मार्केट के पास मानव इंक्लेव के फ्लैट नंबर 404 में कुछ लोगों ने हंगामा कर रहे हैं. जब पुलिस वहां पहुंची तो नीरज फर्श पर बैठकर शराब पीते पकड़े गए. कुछ लोगों ने बताया कि वह अक्सर गेस्ट हाउस में शराब पीते थे.
आपको बता दें कि नीरज मूल रूप से सीतामढ़ी के रहने वाले हैं. वह झारखंड में क्रिकेट प्लेयर भी रह चुके हैं. बताया जा रहा है कि जिस फ्लैट बीसीए का गेस्ट हाउस है, वह झारखंड के एक सांसद का है. फ्लैट को किराए पर दिया गया था. पुलिस से फ्लाइट को सील कर दिया है.
संजय कुमार की रिपोर्ट