PATNA: बिहार में शराबबंदी कानून है बाबजूद इसके अवैध शराब की तस्करी और पीने के शौकीन कानून का उल्लघंन करते नजर आते हैं। पटना के जक्कनपुर में भी ऐसी ही एक शराब की पार्टी चल रही थी।
शराब की पार्टी जक्कनपुर थाना क्षेत्र के बेला पानी टंकी के पीछे सामुदायिक भवन में चल रही थी। शराब के साथ चखना भी चल रहा था तभी गुप्त सूचना के आधार पर जकक्नपुर पुलिस ने छापेमारी करते हुए शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
सामुदायिक भवन में रंगे हाथ पकड़े जाने वाले लोगों में वार्ड नम्बर 17 का सफाई निरीक्षक उमेश पासवान भी शामिल है। अन्य लोगों में मदन मोहन मीठापुर निवासी सफाई निरीक्षक बताया जा रहा है। शराब पीने के मामले में उमेश पासवान पहले भी जेल जा चुका है। कानूनी प्रकिया के बाद न्यायियक हिरासत में भेजा गया है।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट