द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में शराबबंदी है. बावजूद इसके शराब तस्कर होली की तैयारी में जुट गए हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. वहीं पूरी पुलिस बल अवैध शराब कारोबारियों को रोकने में लग गया है. इसके बावजूद भी शराब तस्कर ऐसी-ऐसी जगह पर शराब छिपाकर अपना धंधा कर रहे हैं. जहां ड्रोन की नजर भी पहुंचना मुश्किल है.
इसी कड़ी में पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के भीखचक इलाके का है. जहां गुरुवार की देर रात सड़क किनारे खड़ी एक लावारिस बस का है. जिसकी गुप्त सूचना गर्दनीबाग थाने की पुलिस को मिली थी. पुलिस ने बस के अंदर बारीकी से जांच में दोनों तरफ के सीटों के बीच बने आने जाने वाले जगह पर तक खाना बनाकर 94 कार्टन पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब को छुपा कर रखा था. पूरी बस के सीटों के बीच सिर्फ एक स्टील की चादर लगी हुई है. इस तहखाने को इस बारीकी से तैयार किया गया था कि सीट पर बैठने वाले को इस बात का एहसास भी नहीं होगा कि उनके पैरों के नीचे शराब की खेप रखी हुई है.
आपको बताते चलें कि अंग्रेजी शराब और बस को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर थाने लेकर आई. इस मामले पर जानकारी देते हुए गर्दनीबाग थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई हुई है. पकड़ा गया शराब कपूरथला पंजाब निर्मित है. बाहरहाल पुलिस अब तस्कर और बस के मालिक का पता लगाने में जुट गई है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट