PATNA :बिहार में शराबबंदी है। लेकिन आय दिन शराब से मौत और शराब के अड्डे पकड़े जाते है। लेकिन मुख्यमंत्री नितीश कुमार का इस पर कुछ अलग नहीं कहना है। आपको बता दें कि ,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा ,पहले भी आती थी इस बार भी छत्तीसगढ़ से 7 विधायक और कई अधिकारी भी मिलने आए थे।साथ ही कई जगह पर जाकर वो लोग देख रहे हैं और जाने की कोशिश कर रहे हैं कि शराबबंदी का क्या असर है ?
उसका क्या फायदा है ,इन सब चीजों को देखने और समझने के लिए लोग आए हैं हम से भी मिले हमने सारी जानकारियां उनको दे दी है। इतना ही नहीं नीतीश कुमार का कहना है कि ,हमने कहा था जैसे ही शराब बंदी लागू हुआ था। वैसे ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की थी.और सभी बहुत प्रसन्न में थे.साथ ही एक महिला एमएलए की थी ,जिनसे बहुत अच्छे ढंग से बातचीत हुई।
मुख्यमंत्री ने बताया कि ,जांच और सर्वेक्षण 2018 में कराया था इसमें पता चला था एक करोड़ 6400000 लोगों ने शराब पीना छोड़ दिया अब इसमें रिपोर्ट आई है कि एक करोड़ बेरासी लाख लोगों ने शराब पीना छोड़ दिया इन लोगों ने पता लगाया कि 99 प्रतिशत महिला शराबबंदी के पक्ष में है और विराम में 93% पुरुष पक्ष में है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट