पटना : पिछले दो दिनों से एक लड़की लगातार पटना के महिला थाना का चक्कर लगा रही है. महिला का आरोप है कि एलआईसी में बतौर असिस्टेंट काम करने वाले एक व्यक्ति ने झांसा देकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया. साथ ही महिला का बलात्कार किया. शादी का झांसा देकर उसे पुलिस स्टेशन जाने से भी रोका. देवघर में महिला से साथ शादी की. उसकी फोटो भी उसके पास है. इसके बावजूद उसकी शातिर गिरी रुकी नहीं. महिला के साथ मारपीट भी की.
पीड़िता का आरोप है कि वो दो बार प्रेग्नेंट हुई. पहली बार उसने कोई दवा खिला दी, जिसके बाद पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई. जब दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई तो पटना के एक नर्सिंग होम में जबरन उसका अबॉर्शन करा दिया गया. मंगलवार से ही पीड़िता अपनी इन शिकायतों को लेकर महिला थाना का चक्कर लगा रही है. महिला ने एलआईसी के असिस्टेंट नरेंद्र कुमार के खिलाफ लिखित शिकायत की. पीड़िता के चेहरे देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि नरेंद्र कुमार महिला के साथ मारपीट करता था. महिला के चेहरे पर पिटाई के बाद के निशान साफतौर पर दिख रहे हैं.
आपको बता दें कि मुलाकात 2017 में हुई थी. पटना सिटी की रहने वाली पीड़ित महिला रियल स्टेट के एक कंपनी के ऑफिस में वह काम करती थी, जो कि फ्रेजर रोड में स्थित है. एक कंपनी के ऑफिस में वो टेलीकॉलर के रूप में काम करती थी, जो कि फ्रेजर रोड में स्थित है. 2017 में काम के दौरान महिला की मुलाकात नरेंद्र कुमार से हुई थी. पहली मुलाकात के बाद प्लॉट बेचवाने के नाम पर वो मिला करता था. फिर बाद में झांसा दिया कि एलआईसी में बड़े अधिकारियों से उसकी जान पहचान है. उनके जरिए वो उसकी नौकरी एलआईसी में लगवा देगा. नरेंद्र कुमार की झूठी बातों में महिला फंस गई. एक बार उसे मिलने के लिए लआईसी के गेस्ट हाउस में बुलाया और वहां वो गई. महिला ने आरोप लगाया है कि उसे नरेंद्र ने कोल्ड ड्रिंक में नशे की दवाई मिलाकर उसे पिलाया था. वहीं पर उसका बलात्कार किया. जब इसका उसने विरोध किया तो फिर उससे शादी करने की बात करने लगा.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट