बेतिया: पश्चिम चंपारण वन विभाग द्वारा रेसक्यू ऑपरेशन चलाकर बैरिया प्रखंड के उदयपुर जंगल में करीब 1 सप्ताह से डेरा डाले तेंदुआ को पकड़ लिया गया है। पिछले एक सप्ताह से इलाके में तेंदुए का आतंक था। तेंदुए ने कई मवेशियों और पालतू जानवरों को अपना शिकार बनाया था। तेंदुए के हमले की वजह से पूरे इलाके में दहशत का माहौल था। वन विभाग के लोगों ने एक तेंदुए को तो पकड़ लिया है लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में एक और बाघ देखा गया है।
शर्मनाक बात यह रही कि इलाके में जंगली जानवरों की खौफ और उसके हमले में हुए नुकसान की शिकायत करना ग्रामीण को भारी पड़ गया है। बताया जा रहा है कि भानू नाम के शख्स के मवेशी को तेंदुए ने मार डाला था, भानू ने जब इस मामले की शिकायत विभाग से की ताकि उसे कुछ आर्थिक मदद मिल सके तो विभाग की तरफ उसे भानू पर ही झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया गया है जिससे वह अब सहमा हुआ है।
सुनील गुप्ता की रिपोर्ट