द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू हो रहा है. आज सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक होनी थी लेकिन बजट सत्र की सुरक्षा को लेकर होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई. हालांकि पीछे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन यह उम्मीद है दूसरी पाली में बैठक हो सकती है, या फिर विधानसभा अध्यक्ष खुद ही अधिकारियों को मैसेज पहुंचा दें.
हालांकि सत्र को लेकर मॉक ड्रिल की शुरुआत कर दी गई है. पुलिस पदाधिकारियों द्वारा जवानों को किस तरीके से सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रहना है. उसकी ट्रेनिंग दी जा रही. क्योंकि यह सत्र लगभग 22 कार्य दिवस तक चलने वाला है. इसमें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई चूक ना हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा. बीते मॉनसून सत्र में जिस तरह से बिहार विधानमंडल के अंदर शराब की खाली बोतल मिली और बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा से सिपाही की झड़प भी हो गया. ऐसे हालात इस सत्र में ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट