द एचडी न्यूज डेस्क : शनिवार की रात भागा के टुल्लू सोरेन की मौत वज्रपात के कारण हो गई. परिवार का वह एकमात्र कमाने वाला था. परिवार को देखने वाला कोई नहीं था और ऐसे में परिवार वालों ने विधायक को खबर किया और जल्द आने का आह्वान किया. विधायक मौत की खबर सुनते ही भागे भागे गांव पहुंचे और दुख की इस घड़ी में परिवार वालों को सांत्वना दिया. परिवार वालों को देख विधायक भी काफी मायूस दिखे और कहा कि इस दुख की घड़ी में मैं आप लोगों के साथ हूं और आप लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. आगे विधायक ने उपायुक्त से बात कर परिवार वालों को अभिलंब मौजा के तौर पर चार लाख देने की भी बात की.
मौके पर विधायक ने 10 हजार का आर्थिक सहायता भी किया और अनाज भी उपलब्ध कराया. साथ ही श्राद्ध में होने वाले खर्च भी उठाने की बात कही. आगे विधायक ने ग्रामीणों के साथ काफी समय बैठ कर उनकी समस्याओं को जाना और मौके पर ही निष्पादन किया. साथ ही कहा कि जिस विश्वास और जिस भरोसे से आप लोगों ने मुझे दोबारा अपना जनप्रतिनिधि चुना उसके लिए मैं आप सभी का आभार प्रकट करता हूं और भरोसा दिलाता हूं कि आगे भी मैं आप लोगों के हर सुख दुख में खड़ा रहूंगा.
विधायक ने कहा कि आज पूरे देश में कोरोना का प्रकोप है. परंतु मैं खतरे की परवाह किए बिना आपके बीच आया हूं. आप सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और ज्यादा से ज्यादा अपने घर पर रहे. साथ ही कहा कि अब राज में आप लोगों की हेमंत सोरेन की सरकार है तो आप लोगों को किसी प्रकार का कष्ट नहीं होगा. आप के विश्वास पर सरकार खरा उतरेगी.
इस मौके पर प्रधान मंटू मुर्मू, पूर्व मुखिया बर्मन सोरेन, सुरेश मुर्मू, अनिल हसदा, कलेश्वर मुर्मू, विजय मुर्मू, बिंदेश्वर मुर्मू, मंटु सोरेन, निर्मल किसको, रामेश्वर बास्की, जयकिशन हसदा, महादेव मुर्मू, दिलीप किसको और परिमल मंडल सहित समस्त ग्रामीण उपस्थित थे.