रांची : खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपा. झारखंड में पत्रकारों को राहत दिलाने एवं स्वास्थ्य बीमा एवं कल्याणकारी योजनाओं में सम्मिलित किया जाए. कांग्रेस के खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने झारखंड के पत्रकारों के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा. विदित हो कि इस कोरोना काल में पत्रकारों के लिए विधायक राजेश कच्छप ने आवाज उठाई है एवं उनके हित के लिए बात की.
विधायक ने कहा कि इस कोरोना वायरस के कारण पूरे देश के साथ साथ झारखंड राज्य में संकट उत्पन हुई है. इस संकट में पत्रकारों की स्तिथि काफी दयनीय है. इस कोरोना संकट में अखबारों एवं चैनलों में कार्यरत ग्रामीण पत्रकारों की स्तिथि सबसे दयनीय उत्पन्न हो गई है. इस कठिन परिस्तिथियों में भी लगातार अपने इलाके की निगरानी करते हुए समाचार स्प्रेषण का कार्य कर रहे है.
इस संकट की घड़ी में लगातार पत्रकार अपनी जान को जोखिम में डाल कर अपना कर्तव्य निभा रहे है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अस्वस्थ कराया कि जल्द ही इसपर विचार कर पत्रकारों के हित मे एक अहम फैसला लिया जाएगा.
सन्नी शरद की रिपोर्ट