द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में आज निजी विद्यालयों का संगठन बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा निजी विद्यालयों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए विधानसभा पैदल मार्च का आयोजन किया गया. विद्यालय खुलने की मांग को लेकर संगठन ने विधानसभा का पैदल मार्च किया. पैदल मार्च की शुरुआत पटना गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक से हुई.
शुरुआत के पश्चात मार्च जयप्रकाश गोलंबर, डाकबंगला और हड़ताली मोड़ होते हुए विधानसभा द्वारा द्वार पर जाकर समाप्त हुई. मार्च के संबंध में जानकारी देते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. डीके सिंह ने कहा कि निजी विद्यालयों के सामने आज करो या मरो की स्थिति आ चुकी है. कई बार मांग करने के बावजूद सरकार का निजी विद्यालयों की ओर कोई ध्यान नहीं जाता. बिहार में हर प्रकार के प्रतिष्ठानों में कैदियों की अनुमति दे दी गई है.
परंतु विद्यालय खोलने पर सरकार का ध्यान नहीं है. आज लाखों की संख्या में भुखमरी के कगार पर आ चुके हैं और सरकार से मांग करते हैं कि विद्यालय खोलने का आदेश जारी किया जाए. सचिव प्रेम रंजन ने कहा कि सरकार से हमारी मुख्य मांगों में अध्यापन सरकार निजी विद्यालयों का अविलंब भुगतान का संस्कृत विद्यालय विद्यालय खोलने की मांग को लेकर संगठन ने किया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट