जमुई : पूरे देश के साथ-साथ बिहार में भी कोरोना का कहर जारी है. बिहार में अभी तक कोरोना से एक लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 के करीब पॉजिटिव पाए गए हैं. इस कोरोना महामारी में सभी वर्ग के लोग मदद करने के लिए आगे आ रहै हैं. पूरे देश में कोरोना से करीब 80 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3500 से करीब पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

वहीं कोरोना को लेकर बिहार सरकार के विधान पार्षद सदस्य संजय प्रसाद के द्वारा चकाई प्रखंड के कई गांवों में मास्क और साबुन का वितरण किया गया. साथ ही प्रसाद ने लोगों से अपील किया कि आपलोग घर पर ही रहे. अति आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकले. वहीं मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रेरणा कुमारी भी लोगों से अपील की कि लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें.


नंदन निराला की रिपोर्ट