रमजान के पावन महीने में विधान पार्षद संजय प्रसाद के द्वारा चकाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड सोनो पंचायत महेश्वरी रजौन नैयाडीह के ग्राम मुशहराटार,बोथा करहरी,मोहनाडीह,अकनोवाटार, बुढिलापर अल्पसंख्यक समुदाय के बीच 160 रोजेदारों को खाद्य सामग्री वितरण किया गया जिसमें चावल, चना दाल, चना, आलू, नमक, बिस्कुट इत्यादि दिया गया और पंचायत दहियारी के 205 परिवार पंचायत लखनकियारी के 185 परिवार के भी बीच खाद्य सामग्री वितरण किया गया इस मौके पर मुरारी सिंह, मोहम्मद गफारी मोहम्मद कमाल, मोहम्मद कासिम, अभय सिंह, मोहम्मद अनवर, दिलीप पासवान, दिनेश पासवान, रंजीत यादव, नरेश मंडल, गोपाल वर्णवाल, महादेव मंडल, छन्नू जी, रौशन सिंह उपस्थित थे .