द एचडी न्यूज डेस्क : विधान परिषद के सभापति अवधेष नारायण सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद विधान परिषद को 10 जुलाई तक बंद कर दिया गया है. इस दौरान विधान परिषद भवन को सैनिटाइज कराया जा चुका है और मानसून सत्र की तैयारियों से जुड़े लोगों के अतिरिक्त सभी के परिषद भवन में एंट्री पर 10 जुलाई तक रोक लगा दी गई है. साथ ही उनके संपर्क में आए सभी लोगों का कोविड-19 टेस्ट करवाने के लिए सैम्पल लिया जा चुका है.
बता दें कि कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एहतियातन यह कदम उठाया गया है. कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर लिए गए इस फैसले के मुताबिक विधान परिषद में काम करने वाले सभी सामान्य कर्मचारियों के परिषद आने पर रोक लगा दी गई है.
आपको बता दें कि अवधेष नारायण के साथ साथ उनकी पत्नी और बेटे को भी पॉजिटिव पाया गया है. बताया जा रहा है कि सभापति शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने गए थे. इस बीच सीएम नीतीश, डिप्टी सीएम समेत विधान परिषद के तमाम सदस्यों की कोरोना टेस्ट हुई, लेकिन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
इधर, विधान परिषद के सभी कर्मचारी अब 10 जुलाई के बाद ही विधान परिषद आएंगे. विधान परिषद में सिर्फ वही लोग आ सकेंगे जो होने वाले सत्र की तैयारियों से जुड़े हुए है. गौरतलब है कि तीन से छह अगस्त तक बिहार में मानसून सत्र घोषित किया गया है.