द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधान परिषद की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. जदयू ने उपचुनाव के लिए महरूम तनवीर अहमद की पत्नी रोजीना नाजिश को उम्मीदवार घोषित किया है. रोजिना नाजिश ने आज प्रमंडल आयुक्त कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेण देवी, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, मंत्री मंगल पांडे, मंत्री शाहनवाज हुसैन, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री मुकेश सहनी, मंत्री श्रवण कुमार सहित कई गणमान्य मौजूद थे.
कांग्रेस छोड़कर जनता दल में शामिल हुए विधान पार्षद तनवीर अख्तर के निधन के बाद एक सीट खाली हो गई थी जिसमें जदयू पार्टी ने तनवीर अख्तर की पत्नी रोजीना को उम्मीदवार बनाया है. आज वह आयुक्त कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल की. आज नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. अभी तक किसी भी पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है. जिसके चलते उन्हें निर्विरोध चुना जा सकता है.
आपको बता दें कि नौ सितंबर को निर्वाचन आयोग द्वारा उप चुनाव की घोषणा किए जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित दिवंगत तनवीर अख्तर के सरकारी आवास पहुंचकर उनकी पत्नी रोजीना नाजिश और परिवार के अन्य सदस्य से मुलाकात की थी. दिवंगत तनवीर अख्तर के परिवार वालों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा और विधान परिषद के सदस्य सीपी सिन्हा भी मौजूद थे. बता दें कि आठ मई को विधान परिषद तनवीर अख्तर का निधन हुआ था लेकिन चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव की घोषणा किए जाने के बाद नीतीश कुमार दिवंगत तनवीर अख्तर के परिजनों से मिलने पहुंचे थे.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट