मुंबई : दुनिया भर के लिए एक बड़ी चुनौती के तौर पर उभरे कोरोना वायरस को लेकर यूं तो देश के सेलेब्स लगातार जागरुकता फैला रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भारत में ये वायरस तेजी से पांव पसारने की कोशिश कर रहा है. यही कारण है कि अब देश के बड़े-बड़े नामी सितारे अब इसके लिए एक शॉर्ट फिल्म लेकर आए हैं. इस शॉर्ट फिल्म का नाम फैमिली है.

इस शॉर्ट फिल्म में अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, प्रियंका चोपड़ा, चिरंजीवी, आलिया भट्ट, मामूथी, दिलजीत दोसांझ, मोहनलाल और रणबीर कपूर संग अन्य सितारों ने काम किया है. कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री के ये सितारे साथ नजर आए. इस शॉर्ट फिल्म में खासियत ये है कि इसे सभी ने अपने घरों से शूट किया है. जी हां कोई भी सितारा इसे फिल्माने के लिए अपने घर से बाहर नहीं आया. सभी का काम बहुत बढ़िया है और आपको इन्हें देखकर बिल्कुल नहीं लगेगा कि ये लोग साथ में नहीं हैं.

आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, इस शॉर्ट फिल्म के पीछे प्रसून पांडे का आइडिया है और अमिताभ बच्चन ने भी इसमें उनका साथ दिया है. ये फिल्म ना केवल लोगों के बीच जागरुकता फैलाने का काम करेगी बल्कि दर्शकों का मनोरंजन भी करेगी. इस फिल्म के माध्यम से ये भी दिखाया जाएगा कि कैसे घर पर रहने से, सुरक्षित रहने से और अपनी हाइजिन का ख्याल रखने से चीजें बेहतर की जा सकती हैं.

अमिताभ ने बताया था फिल्म को खास प्रोजेक्ट
इससे पहले अमिताभ बच्चन ने भी अपने ट्वीट के सहारे ये बताया है कि वे 6 अप्रैल रात 9 बजे कुछ नया करने वाले हैं. अमिताभ ने सोनी टीवी के एक ट्वीट को शेयर किया था. अमिताभ इस वीडियो में कहते हैं कि ये एक अद्भुत, अकल्पनीय और असाधारण प्रयत्न है जो ना पहले कभी देखा गया है और ना कभी हुआ है. एक संकल्प है, आपके लिए, हम सबके लिए. उन्होंने इस वीडियो को ट्विटर पर रिट्वीट किया और कैप्शन में लिखा- हम एक परिवार हैं लेकिन ये हमारा प्रयत्न है एक बेहतर और बड़े परिवार के लिए.
