द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज 70वां जन्मदिन है. उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी, गृह अमित शाह, बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी सहित कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. नीतीश कुमार अपने जन्मदिन के खास मौके पर आज उन्होंने कोरोना की वैक्सीन भी ली. सीएम पटना के आईजीआईएएमस अस्पताल में जाकर कोरोना की वैक्सीन ली. वैक्सीन के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में सभी को कोरोना की वैक्सीन फ्री में दी जाएगी.
कोरोना टीकाकरण को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया. सीएम नीतीश ने कहा है कि पूरे बिहार में मुफ्त में कोरोना वैक्सीनेशन किया जाएगा. यहां तक कि निजी अस्पतालों में भई यह सुबिधा मुफ्त में दी जाएगी.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पूरे बिहार राज्य में टीकाकरण बिल्कुल मुफ्त होगा. निजी अस्पतालों में भी इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, इसकी सुविधा राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी.
पूरे बिहार में वैक्सीनेशन बिल्कुल फ्री होगा – नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने कहा कि कल ही हमलोग बैठे थे और कई डिपार्टमेंट के साथ इसके लिए पूरी समीक्षा की गई है. जो भी चीजें आज से किया जाना है उसके बारे में पूरी समीक्षा की गई हैं. वहीं तय हुआ है कि IGIMS में ही टीका लेंगे. कई और जगहों पर भी इंतजाम किए जा रहे हैं. विधानसभा और विधानपरिषद में भी टीकाकरण का इंतजाम किया जाएगा. लेकिन आज ही हम अपना टीका लगवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में वैक्सीनेशन बिल्कुल फ्री होगा, निजी अस्पताल में भी राज्य सरकार द्वारा मुफ्त टीकाकरण का इंतजाम किया जाएगा.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट