ROHTAS : खबर रोहतास जिला से है। जहां बीते रात करबंदिया तथा पहलेजा रेलवे स्टेशन के बीच तेंदुआ दुसाधि गांव के पास रेल लाइन के डाउन लाइन में मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसके बाद माल ढुलाई वाला डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का अप तथा डाउन दोनों का परिचालन बाधित हो गया है। रेल अधिकारी का कहना है कि शाम तक किसी तरह दोनों लाइन को सामान्य कर लिया जाएगा।
इस हादसे के बाद रेल अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई है तथा रेलवे के माल ढुलाई वाले लाइन के परिचालन को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है।बता दें माल गाड़ी का सभी डब्बा खाली था। मालगाड़ी का डब्बा रेलवे लाइन से बिखर कर आसपास के गेहूं के खेतों में बिखर गया है तथा उसके कल पुर्जों के परखच्चे उड़ गए हैं।
रोहतास से अमित कुमार की रिपोर्ट